मोजनजो दारो के लिये आशुतोष गोवारिकर को फांसी पर चढा दो- केआरके
August 14, 2016
नई दिल्ली, कमाल राशिद खान अपने विवादित बोल के लिए काफी चर्चा में रहते हैं। सेलिब्रिटी के लिए बेहूदे ट्वीट करने के लिए मुंबई में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। इससे भी वो बाज नहीं आए। एक बार फिर उन्होंने ट्वीट किया है और इस बार उनके निशाने पर हालिया रिलीज फिल्म मोहनजो दारो के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर हैं। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, मोजनजो दारो जैसी घटिया फिल्म मैंने अपनी पूरी जिंदगी में नहीं देखी इस मजाक के लिए मैं इसे 5 स्टार देता हूं। आशुतोष गोवारिकर को इसके लिए फांसी पर चढ़ा देना चाहिए। इसके अलावा केआरके ने अपने एक और ट्वीट में लिखा, मैं उन लोगों को 5000 रुपए दूंगा जो मोहजो दारो फिल्म देखने के बाद डायरेक्टर, एक्टर और प्रोड्यूसर को बिना गाली दिए हुए निकले।
केआरके के इस ट्वीट में निर्देशक राम गोपाल वर्मा भी कूद पड़े और उन्होंने उनके ट्वीट पर कहा, मोहनजो दारो के बारे में मुझे नहीं पता क्योंकि फिलहाल मैंने फिल्म नहीं देखी है। ये सरासर गलत है आग के लिए मुझे ऐसी ही ब्लेम किया गया था। राम गोपाल के इस ट्वीट पर केआरके ने कहा, मोहनजो दारो देखने के बाद आपको अपनी फिल्म आग पर गर्व महसूस होगा। केआरके इस ट्वीट को देखने के बाद लगता है वो अपनी हरकतो से बाज नहीं आने वाले हैं। उनके इस बयान के बाद अब देखना होगा कौन सा विवाद खड़ा होता है।