नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले सप्ताह 23 से 27 जुलाई तक रवांडा, युगांडा और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने आज बताया कि तीन देशों की यात्रा के दौरान मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे।
विदेश मंत्रालय के सचिव टी. एस. तिरूमूर्ति ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री सबसे पहले दो दिन की यात्रा पर रवांडा जाएंगे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली रवांडा यात्रा होगी। उन्होंने कहा, इस यात्रा के दौरान संभवत: भारत रक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर करेगा।
तिरूमूर्ति ने बताया कि प्रधानमंत्री 24-25 जुलाई को युगांडा में रहेंगे। यात्रा के दौरान मोदी शिष्टमंडल स्तरीय वार्ता करने के अलावा युगांडा की संसद को भी संबोधित करेंगे। यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री दक्षिण अफ्रीका जाएंगे। वहां वह ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा सहित तमाम वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होनी है। ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।