नई दिल्ली, जौनपुर में जनआक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में चल रही नोटबंदी पर करारे प्रहार किए साथ ही मोदी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार सिर्फ एक फीसदी लोगों का भला करना चाहती है वाकी 99 फीसदी लोगों के बारे में ये सरकार कुछ भी नहीं सोच रही है।
जौनपुर पहुंचने पर राहुल गांधी का जोरदार स्वागत हुआ वहां राहुल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी से हमारी लड़ाई राजनीतिक है, उनके खिलाफ कृप्या मुर्दाबाद का नारा ना लगाएं। ऐसी भाषा का इस्तेमाल आरएसएस करती है, कांग्रेस नहीं राहुल ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से किसानों का ऋण माफ करने की मांग के लिए मुलाकात की लेकिन वह टालमटोल कर रहे हैं। ब्लैक मनी पर राहुल ने कहा कि सभी नकदी काला धन नहीं है और सभी काला धन नकदी में नहीं है साथ ही राहुल ने साफ किया कि 94 प्रतिशत काला धन विदेशी बैंकों में जमा, रियल एस्टेट में लगा हुआ है और सोना एवं भूमि में निवेश किया गया है लेकिन प्रधानमंत्री केवल छह प्रतिशत के पीछे क्यों लगे हुये हैं।