मोदी के रोड शो पर बोलीं मायावती-आक्रोशित जनता ने इन्हें अभी से सड़क पर ला दिया
March 5, 2017
लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों की लगातार हो रही हत्याओं से बेपरवाह होकर उत्तर प्रदेश विधानसभा की चुनावी राजनीति करते रहने का आरोप लगाते हुए इसकी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि आरएसएस ब्राण्ड की इस प्रकार की संकीर्ण राजनीति करने से क्या देश का वास्तविक भला कभी हो सकता है।
अमेरिका में आईटी इन्जीनियर के बाद अब एक गुजराती मूल के व्यापारी हरनीश पटेल की हत्या की खबर पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मायावती ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को इसका संज्ञान लेकर तत्काल उचित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि विदेशों में रहने वाले लाखों भारतीयों में असुरक्षा की भावना समाप्त हो और वह भारतीय पासपोर्ट रखने पर गर्व का अनुभव कर सकें। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा अपनी राष्ट्रीय जिम्मेदारी व कर्तव्यों का परित्याग करके विधानसभा चुनाव के दौरान रोड-शो आदि करके गली व सड़के नापना आदि देशहित में कितना सही है या गलत इसका आंकलन तो देश की जनता अवश्य करेगी, लेकिन यह सब राजनीतिक गतिविधि बताती है कि भाजपा की हालत यहां विधानसभा आमचुनाव में काफी दयनीय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी वादाखिलाफी व नोटबन्दी के जन पीड़ादाई फैसले से नाराज व आक्रोशित जनता ने इन्हें अभी से ही सड़क पर ला खड़ा किया है।