वाराणसी, दूसरे दिन भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का डोर टू डोर कैंपेन वाराणसी में जारी रहा। समर्थकों की तादाद बीजेपी की हौसला अफजाई वाली दिखी. चार घंटे तक मोदी की काशी परिक्रमा चलती रही.
मोदी दोपहर बाद हेलिकॉप्टर से वाराणसी पहुंचे और 20 मिनट बाद उनका काफिला काशी की सड़कों से गुजर रहा था। दूसरे दिन के रोड शो की शुरुआत पांडेयपुर चौराहा से हुई और हुकुलगंज, चौकाघाट, तेलियाबाग-पटेल धर्मशाला, सिंह मेडिकल चौराहा से काशी विद्यापीठ तक मोदी का काफिला चला। वरूणापार के पांडेयपुर और हुकुलगंज में रोड शो में शामिल पीएम और उनके वाहन पर मौजूद जनसैलाब ने उनके उपर गेंदा और गुलाब की पंखुरियां जमकर बरसायी।इस दौरान आसपास के छतों तो पर मौजूद महिलाओं और बच्चो ने भी पीएम पर फूलो की बारिश की तो गद्गद पीएम हाथ जोड़कर उनका अभिवादन करते रहे और सड़क किनारे मोदी मोदी की नारेबाजी कर रहे बच्चो और युवाओ पर खुद वाहन पर रखे फूलो को उनके उपर बरसा प्यार जताते रहे। पीएम के आगे उत्साही भाजपा कार्यकर्ता पार्टी का झंडा लहरा कर अबीर गुलाल भी उड़ाते रहे। पीएम इस दौरान लगातार वाहन पर खड़ा लोगो के प्यार और स्नेह का हाथ हिलाकर अभिभावन करते रहे। हुकुलगंज में मुस्लिम युवाओ ने भी पीएम का स्वागत किया । रोड शो में शामिल पीएम का काफिला जैसे ही मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र हुकुलगंज में पहुंचा वहां मुस्लिम युवाओ के साथ मुस्लिम मंच से जुड़ी महिला कार्यकर्ताओ ने भी उनका जोरदार स्वागत किया। वहां युवा मांगे गोदी, भारत मांगे मोदी के नारे लगाते रहे। यह देख पीएम भी अभिभूत रहे। इसके पूर्व पीएम ने रोड शो के दौरान पांडेयपुर स्थित कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लगातार दूसरे दिन के रोड शो को लेकर भी लोगो में जबरदस्त उत्साह रहा। रोड शो की समाप्ति काशी विद्यापीठ में हुयी जहां पीएम ने रैली की और अखिलेश-राहुल पर कुछ करारे ताजे वार किए.
काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि अखिलेश ने यूपी में वोट के हिसाब से नापतौल कर काम किया। मोदी ने कहा कि पिछली सरकारें बनारस के विकास को लेकर सिर्फ तिकड़म करती रही हैं और उनका उद्देश्य सिर्फ चुनाव जीतना रहा है। लेकिन इन तिकड़मों से बनारस का कुछ नहीं हो सका। बनारस के आधुनिकीकरण, इसके कायाकल्प की जरूरत है और मेरा सपना है कि बनारस को एक विश्वस्तरीय आधुनिक शहर में तब्दील कर दूं।’ मोदी ने कहा कि बनारस के लोग इस शहर को दुनिया की कल्पनाओं का शहर बनाया जा सकता है, इसके लिए सिर्फ अवरोधों को दूर करना होगा।मोदी ने कहा, ‘लोगों की जीवन में कम से कम एक बार बनारस घूमने की इच्छा होती है, क्योंकि बनारस कोई शहर नहीं है, बल्कि एक जीती जागती विरासत है’।