मोदी को फिर याद आया पाकिस्तान, पक्का मानिये नतीजे बिहार वाले होंगे – अशोक यादव
December 11, 2017
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के नेता और लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव अशोक यादव ने कहा है कि इतिहास अपने को एक बार फिर दोहराने जा रहा है। पीएम मोदी को फिर पाकिस्तान याद आया है। इसलिये ये पक्का हो गया है कि गुजरात विधान सभा चुनाव के नतीजे भी बिहार विधानसभा की तरह ही होंगे।
अशोक यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो जाने के बाद, चौथे व पांचवे चरण के लिए चुनाव प्रचार के समय बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यही भाषा इस्तेमाल की थी।रक्सौल मे अमित शाह ने चुनावी सभा में कहा था कि यदि गलती से भी बीजेपी बिहार मे चुनाव हार गयी तो जय -पराजय तो बिहार मे होगी लेकिन पटाखे पाकिस्तान में फूटेंगे।
समाजवादी नेता ने कहा कि ठीक बिहार की तरह गुजरात विधानसभा चुनाव के भी पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है और आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार के समय प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान याद आ गया है। यह कांग्रेस के लिये शुभ संकेत है, मेरी तरफ से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अग्रिम बधाई।
अशोक यादव ने कहा कि कल रविवार को बनासकांठा के पालनपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया था कि पाकिस्तान गुजरात में अहमद पटेल को सीएम बनाना चाहता है। यह बीजेपी की हताशा का साफ संकेत है। गुजरात मे पहले चरण के मतदान के बाद ही प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी को पता चल गया है कि बीजेपी बुरी तरह हार रही है। इसलिये अब प्रधामनंत्री को पाकिस्तान याद आ रहा है।