नई दिल्ली, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सहारा और बिड़ला से पैसे लेने के गंभीर आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसे शर्मनाक और बेबुनियाद बयान बताया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हारे हुए और हताश हैं। रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि अगस्तावेस्टलैंड मामले में जब गांधी परिवार और कांग्रेस का नाम आ रहा है तो ध्यान बंटाने के लिए ये बयान राहुल ने दिया है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल खुद क्या हैं, वो नेशनल हेराल्ड मामले में फ्रॉड और चीटिंग के मामले में जमानत पर हैं, वो ईमानदार प्रधानमंत्री पर आरोप लगा रहे हैं। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और लूट के मामले में मील के पत्थर लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कोई कोना भ्रष्टाचार के मामले में जमीन, आसमान, अंतरिक्ष, पाताल कुछ नहीं छोड़ा है। रविशंकर ने राहुल से सवाल पूछा कि 10 साल की सरकार में उन्होंने घोटालों पर अपनी सरकार से सवाल क्यों नहीं किया। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल के बारे में जनता में राय बनने लगी है कि न वो बोलने से पहले सोचते हैं और न बोलने के बाद। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वो जिम्मेदारी से ये बात बोलते हैं कि राहुल ने कांग्रेस के गंभीर घोटाले पर कभी कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा कि राहुल अपनी पार्टी के बाद सबसे ज्यादा ताकतवर कांग्रेसी नेता हैं लेकिन कभी कुछ नहीं कहा।