कानपुर, कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी ने गरीब कल्याण की योजनाओं को वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचाने में बैंकाें की सकारात्मक भूमिका की तारीफ करते हुये कहा कि इसकी वजह सेे ही गरीब बैंक की देहलीज तक पहुंच सके। इससे सही मायने में मोदी राज में प्रजा को ही राजा होने का अहसास हो सका।
ईरानी ने रविवार को डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन की संगोष्ठी को संबोधित करते हुये कहा कि एक समय था जब गरीब, बैंक की दहलीज नहीं लांघ सकता थे लेकिन मोदी सरकार ने उनके लिये इसे मुमकिन कर दिया।
इस दौरान उन्होंने क्रेडिट गारंटी योजना के 672 लाभार्थियों को लाभांश के चेक भी वितरित किये। साथ उन्होंने लाभार्थियों के साथ बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली से संबोधित किये गये वर्चुअल कार्यक्रम को भी देखा।
उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिये बैंको का आभार व्यक्त किया। ईरानी ने कहा कि जो कुछ मोदी सरकार में हो रहा है वह बहुत पहले हो जाना चाहिए था। आज देश के हर गरीब नागरिक का बैंक में खाता खुल सका है और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना संभव हो सका है।
ईरानी ने कहा कि अभी तक महिलाओं के 24 करोड़ जनधन खाते खोले गए हैं। इनमें 19 लाख करोड़ रुपए सीधे गरीबों के खाते में भेजे गए है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व की वजह से संभव हो पाया है।