मोदी सरकार के चर्चित मंत्री के काले कारनामे, कोर्ट के आदेश पर दलित उत्पीड़न- फर्जीवाड़े मे FIR दर्ज
February 9, 2018
नई दिल्ली , मोदी सरकार के चर्चित मंत्री पर दलित व्यक्ति की जमीन को फर्जीवाड़ा कर बेचने और दलित को मारने धमकाने के आरोप मे कोर्ट के आदेश पर एफ आई आर दर्ज हुई है। बिहार में पटना जिले के दानापुर की एक अदालत के निर्देश पर केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरिराज सिंह समेत 33 लोगों के खिलाफ दानापुर थाना में जमीन फर्जीवाड़े को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दानापुर के जिला एवं सत्र न्यायालय के निर्देश पर जमीन फर्जीवाड़े को लेकर गिरिराज सिंह समेत 33 लोगों के खिलाफ संबंधित थाना में कल रात प्राथमिकी दर्ज की गयी है। दर्ज प्राथमिकी में अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निरोधक अधिनियम की धारा भी लगायी गयी है।
प्राथमिकी में आसोपुर निवासी राम नारायण प्रसाद ने गिरिराज सिंह समेत 33 लोगों पर बिना किसी स्वामित्व के जमीन की खरीद-बिक्री करने और अवैध रूप से जमाबंदी कायम करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा प्राथमिकी में यह भी कहा गया है कि राम नारायण प्रसाद के खिलाफ जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए धमकी दी गयी है।
रामनारायण प्रसाद ने कहा है कि उन्हें अपने मामा विपत राम से दो एकड़ 60 डिसमिल जमीन निबंधित बख्शीशनामा के माध्यम से मिली थी जिसका फर्जी तरीके से खरीद.बिक्री का खेल लंबे समय से चल रहा था। इस संबंध में उनकी ओर से जानकारी दिये जाने के बाद भी अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी।
प्राथमिकी में यह भी कहा गया है कि सभी अवैध जमाबंदियों को रद्द करने के लिए अपर समाहर्ता के यहां मुकदमा भी किया गया था जो लंबित है। मोदी सरकार मे मंत्री सिंह समेत 33 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।