Breaking News

यहा पर 2 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें

मुंबई, मुंबई और उपनगरीय जिले के साथ-साथ निकटवर्ती जिलों ठाणे, कल्याण और पालघर में लोकसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण के मतदान के मद्देनजर शनिवार शाम से सोमवार शाम तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी और तीन दिन पूरे मुंबई में ड्राई डे का एलान किया गया है।

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने न केवल चुनाव वाले निर्वाचन क्षेत्रों बल्कि निकटवर्ती निर्वाचन क्षेत्रों को भी मतदान दिवस तक ड्राई डे का पालन करने के निर्देश दिये। इस कदम का उद्देश्य पूरे राज्य में निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया को बढ़ावा देना है।

चुनाव अधिकारियों ने कहा कि आज शाम पांच बजे से 20 मई पांच बजे तक सभी बार और शराब की दुकानें बंद करने के आदेश दिये।