अमरावती, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में अगले पांच दिनों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में अगले पांच दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर बिजली कड़कने और गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। उन्होंने बताया कि दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में भी अगले 48 घंटों के दौरान वर्षा होने के अनुमान हैं।
इसी दौरान उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में कई स्थानों या कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के अनुमान हैं।
मौसम विज्ञान ने बताया कि तटीय आंध्र प्रदेश के विजयनगरम, रायलसीमा और कृष्णा जिले में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई और पिछले 24 घंटों के दौरान यनम (पुडुचेरी) में मौसम शुष्क रहा।