लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 24 सितम्बर को छत्तीसगढ़ जाएंगे। अखिलेश यादव अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के रायपुर मे होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन मे भाग लेंगे।
अमर सिंह ने खोला राज- जानिये, मुलायम सिंह यादव किससे डरते हैं ?
शरद यादव का बड़ा दांव, बीजेपी को गुजरात मे दोबारा मात देने की चाल
समाजवादी पार्टी द्वारा जारी बयान के अनुसार, अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन के मुख्य अतिथि अखिलेश यादव होंगे। कार्यक्रम का आयोजन अग्रसेन धाम, रायपुर मे 24 सितम्बर 2017 को किया गया है। राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन जगनीक यादव, प्रदेश अध्यक्ष युवा यादव महासभा छत्तीसगढ़ द्वारा किया जा रहा है। अखिलेश यादव मुख्य अतिथि के रूप में अधिवेशन में शामिल होंगे तथा महासभा को सम्बोधित करेंगे।
शिवपाल सिंह ने किया बड़ा खुलासा, बताया डैमेज कंट्रोल का तरीका
सांसद महंत चांदनाथ का निधन, पीएम मोदी सहित नाथ सम्प्रदाय व यादव समाज शोकाकुल
सूत्रों के अनुसार, अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन अबकी बार छत्तीससगढ़ की राजधानी रायपुर मे आयोजित किया जा रहा है। अभी कुछ दिन पूर्व ही अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयप्रताप सिंह यादव के नेतृत्व मे यादव महासभा का एक प्रतिनिधि मंडल पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिला था और उन्हें 24 सितम्बर 2017 को रायपुर, छत्तीसगढ़ मे हो रहे राष्ट्रीय अधिवेशन मे भाग लेने के लिये आमंत्रित किया था।
लालू यादव की लोकप्रियता मे जबर्दस्त इजाफा, जानिये क्या हैं कारण ?
दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव- अविनाश यादव के रिजल्ट मे हुयी धांधली, कांग्रेस जायेगी हाईकोर्ट
यादव महासभा के मुताबिक, अधिवेशन में समाज की विभूतियों और मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा यादवों के आर्थिक विकास के लिए गौ पालन को प्रोत्साहित करने, शासकीय अनुदान में 75 फीसदी अनुदान के साथ ऋण उपलब्ध कराने, महासभा के लिए नया रायपुर में 5 एकड़ जमीन, सामुदायिक भवन व छात्रावास उपलब्ध कराने समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। अहीर रेजीमेंट के लिए चलाए जा रहे पोस्टकार्ड अभियान की समीक्षा करने के साथ ही आगामी योजना पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।