दिल्ली, भारतीय टीम के बायें हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के आईसीसी टूर्नामेंट में सर्वाधिक दस बार मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने के भारतीय रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं। युवराज सिंह ने आईसीसी टूर्नामेंट में नौवीं बार यह पुरस्कार अपने नाम किया।
गत चैम्पियन भारत ने रविवार को पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 124 रन के बड़े अंतर से रौंद चैम्पियंस ट्रॉफी में विजयी आगाज किया। इस मैच में सिक्सर किंग युवराज सिंह ने तेजतर्रार 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जिसकी बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। युवी ने 29 गेंदों में अर्धशतक बनाया जो उनके एकदिवसीय कॅरियर का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। भारत-पाक मैच में युवराज का यह तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है। इससे पहले वीरेन्द्र सहवाग ने 26 और संदीप पाटिल ने 27 गेंदों पर अर्धशतक बनाए थे।