बरेली, उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को कहा कि प्रत्येक युवा को संगठित क्षेत्र में रोजगार या नौकरी मिल पाना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है, इसलिए युवाओं को स्वरोजगार अपना कर आजीविका के साधन विकसित करने चाहिए।
बरेली में रोजगार भारती द्वारा आयोजित स्वरोजगार प्रोत्साहन मेला में पहुंचे श्री खन्ना ने कहा कि प्रदेश और केंद्र में भाजपा सरकारें रोजगार अवसर बढ़ाने के लिए सतत रूप से प्रयास कर रही हैं। प्रत्येक युवा को संगठित क्षेत्र में रोजगार या नौकरी मिल पाना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है, इसलिए युवाओं को स्वरोजगार अपना कर आजीविका के साधन विकसित करने चाहिए।
उन्होंने कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है। यदि पूरे मनोयोग से कोई कार्य किया जाए तो प्रत्येक कार्य में सफलता की असीम संभावनाएं होती हैं।
इस अवसर पर कृषि शिक्षा व कृषि अनुसंधान राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि किसी को आजीविका के साधन उपलब्ध कराना दुनिया का सर्वश्रेष्ठ कार्य है। रोजगार भारती युवाओं को रोजगार अवसर उपलब्ध कराकर श्रेष्ठ कार्य कर रहा है।