यूपी का गन्ना किसान बेहाल- चीनी मिलों पर अरबों बकाया, नही दे रहीं धेला
April 5, 2017
सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश के बेहाल गन्ना किसानों के चीनी मिलों पर बकाये को लेकर चुनाव के दौरान बीजेपी नेताओं ने सरकार बनते ही भुगतान के वादे किये थे। गन्ना किसान अब बड़ी आशा भरी नजरों से योगी सरकार की तरफ देख रहा है कि कब वह अपना वादा पूरा करेगी।
केवल बस्ती मंडल में बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर जिले के गन्ना किसानो का तीन चीनी मिलों पर एक अरब 35 करोड़ रुपए का गन्ना मूल्य बकाया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रुधौली मिल पर 72 करोड़ आठ लाख रुपए, वाल्टरगंज चीनी मिल पर 34 करोड़ और बभनान चीनी मिल पर 29 करोड़ 50 लाख रुपए बकाया है। सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने चीनी मिलों को बकाया गन्ना मूल्य का 14 दिन में भुगतान करने और निर्धारित समय पर भुगतान न करने पर ब्याज सहित भुगतान करने का अल्टीमेटम दे रखा है, लेकिन बकायेदार तीन चीनी मिलों में से दो चीनी मिलों रुधौली और वाल्टरगंज ने पिछले दो दिसंबर के बाद किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान देना ही बंद कर रखा है। सूत्रों ने बताया कि वाल्टरगंज चीनी मिल पर पिछले पेराई सीजन का गन्ना किसानों का पांच करोड़ 58 लाख रुपए अभी बकाया है। लेकिन भुगतान के कोई आसार नही दिखायी दे रहें हैं।