लखनऊ , उत्तर प्रदेश विधानसभा के पांचवें चरण के चुनाव के लिए नामांकन जांच के बाद 647 पर्चे वैध पाए गए जबकि छठे चरण में 180 और सातवें चरण में 26 नामांकन दाखिल किए गये ।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी0 वेंकटेश ने आज यहां बताया कि पांचवे चरण के चुनाव के लिए भरे गये 731 नामांकन पत्रों की जांच के बाद 84 पर्चे खारिज हुए। जांच के बाद 647 नामांकन वैध पाये गये । सबसे अधिक 26 नामांकन अमेठी में तथा सबसे कम कपिलवस्तु तथा इटवा में 06.06 नामांकन वैध पाए गये। इस चरण में 12 जिलों की 53 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होना है ।
उन्होंने बताया कि छठवें चरण के लिए 11 जिलों की 52सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होना है। इसके लिए अब तक 180 नामांकन दाखिल किये गये हैंएजिसमें आज दाखिल नामांकन पत्रों की संख्या 66 है। इस चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 14 फरवरी है जबकि 16 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 18 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेगे।
श्री वेंकटेश ने बताया कि सातवें एवं अंतिम चरण के लिए सात जिलों की 40सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे दिन आज 17 नामांकन दाखिल किये गये। कल नौ पर्चे भरे गये थे। इस चरण के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 16 फरवरी है जबकि 17 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 20 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान आठ मार्च को होगा ।