इटावा, उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में दो दिन में अलग स्थानों पर शराब सेवन और भीषण गर्मी की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई।
मरने वालों में एक फौजी, दूसरा सरकारी कर्मचारी है। दो लोगों के शव शराब ठेके के बाहर पड़े मिले। दो लोगों के शव अलग अलग सड़क और हाइवे किनारे बरामद हुए हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि भीषण गर्मी से लोगों का जीना मुहाल है। 45 डिग्री सेल्सियस से लोगों का बुरा हाल बना हुआ है। प्रदेश भर में आए दिन गर्मी से लोगों की मौत होने की घटनाएं सामने आ रही है। बीते 30 घंटे में इटावा जिले में छह लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है। मरने वालों में चार शराब का सेवन किए हुए थे, तो वही ट्रेन में यात्रा कर रहे फौजी की मौत हो गई। मृतकों एक नगर पालिका कर्मचारी की भी मौत शराब और गर्मी के चलते मानी जा रही है।
पहला मामला दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर रेलवे स्टेशन इटावा परिसर में यात्री ने बीमारी के चलते भीषण गर्मी में दम तोड़ दी। लू लगने से नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में सवार एक फौजी की मौत हो गई। उनकी पहचान फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना के जायमई गांव निवासी 48 वर्षीय रामलाल यादव अरुणाचल प्रदेश के तवांग में फौज में हवलदार के पद पर तैनात थे। उनका राजस्थान के जैसलमेर स्थानांतरण हो गया था। परिजन सत्यप्रकाश ने बताया कि उनके जीजा रामलाल यादव को जैसलमेर में तैनाती के लिए पहुंचना था। इस व्यक्ति ने शराब का सेवन नही किया था।
दूसरे मामले में शहर के कोतवाली सदर क्षेत्र में मोहल्ला साबितगंज में रहने वाले 28 साल का सुमित कुमार नगर पालिका में सफाई कर्मी था। मंगलवार को उसका शव मोहल्ला रामगंज में शराब ठेका के पास शव पाया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसने छानबीन करके शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शहर कोतवाल विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि भीषण गर्मी के दौरान ज्यादा शराब पीने से मौत हो गई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का सही कारण स्पष्ट होगा।