Breaking News

यूपी के इस जिले में बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, इस बड़े शहर से शुरुआत

फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए 26 जनवरी से बगैर हेल्मेट लगाये दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा।

एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने बताया कि जिले में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने तथा हेलमेट न पहननें के कारण सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से, जिलाधिकारी बी के सिंह के निर्देश पर 26 जनवरी से ‘नो हेलमेट नो फ्यूल’ की रणनीति कड़ाई के साथ ही लागू होगी।

उन्होंने बताया कि जिले में वर्ष 2024 में 390 सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट न पहननें से 213 व्यक्तियों की मृत्यु हुई और वर्ष 2023 में 401 सड़क दुर्घटनाओं में 197 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी, ऐसे में सभी पेट्रोल पंप पर, बिना हेलमेट नहीं मिलेगा, पेट्रोल तहत आगामी 26 जनवरी से नो हेलमेट, नो फ्यूल नीति कड़ाई से लागू होगी।

पेट्रोल पंपो के संचालकों को निर्देश दिए गए है कि वह सात दिन में अपने पेट्रोल पंप में इस आशय के बड़े-बड़े होल्डिंग लगाये। योजना के तहत दुपहिया वाहन चालक और उसके साथ बैठने वाले को हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। सभी पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रखे जाएं ताकि किसी भी विवाद का फुटेज निकाल करके अवलोकनोपरान्त आवश्यक निर्णय लिया जा सके।
सं प्रदीप