लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए. मैनपुरी में एक कार्यकर्म में शामिल होने जा रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले की कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं.
हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन अचानक इस तरह की टक्कर से अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया. हादसे के बाद काफी देर तक किशनी मार्ग पर जाम लगा रहा. मामला थाना किशनी के इटावा रोड का है, यहां आगामी बुद्ध पूर्णिमा के अवसर वह किशनी कस्बे में कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे थे कि स्थल से पहले अचानक काफिले की एक कार ने ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे की कई गाड़ियां आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गईं. स्वामी प्रसाद मौर्य को कोई चोट नहीं आई है, वह पूरी तरह सुरक्षित हैं.
चश्मदीद प्रदीप शाक्य ने बताया कि स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले के एक कार ने अचानक ब्रेक लगा दिया था, जिससे काफिले में शामिल करीब छह कार आपस में टकरा गईं. हम लोग दौड़ कर कार के पास मदद के लिए पहुंचे, लेकिन गनीमत रही मंत्री की गाड़ी टकराने वाली कारों की चपेट में नहीं आई. सभी लोग ठीक थे, कोई घायल नहीं हुआ.