Breaking News

यूपी बोर्ड के टॉपरों को मिलेगी स्कॉलरशिप, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

इलाहाबाद ,  यूपी बोर्ड की 2017 इंटरमीडिएट परीक्षा में सफल हुए टॉपरों के लिए एक अच्छी खबर है। इन छात्रों को 10 हजार रुपये बतौर स्कॉलरशिप दी जाएगी। 11460 मेधावियों को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से यह रकम दी जाएगी। विज्ञान वाणिज्य और मानविकी वर्ग के ऐसे मेधावी छात्र जो किसी भी उच्च शिक्षा संस्थान में नियमित रूप से अध्ययनरत हों वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

मोदी के पूर्व चीफ सेक्रेटरी होंगे, देश के नये मुख्य चुनाव आयुक्त

चयनित छात्र-छात्राओं को प्रति वर्ष उच्च शिक्षा के लिए 10 हजार रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी। यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि पात्र छात्र-छात्राओं का विवरण मानव संसाधन विकास मंत्रालय की वेबसाइट कराएं।

सिक्किम विवाद पर चीन बोला- भारत से हो सकता है युद्ध….

आधार कार्ड खाता संख्या लिंक न होने पर आवेदन पत्र निरस्त हो जाएगा। पूर्व के वर्षों 2015 व 2016 में छात्रवृत्ति प्राप्त करने वााले छात्र-छात्राएं अपनी स्कालरशिप नवीनीकरण कराने के लिए भी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करें। विज्ञान, वाणिज्य और मानविकी वर्ग के छात्र-छात्राओं को क्रमश: तीन, दो व एक के अनुपात में छात्रवृत्ति दी जाएगी।

जीएसटी पर शुरू होगा सर्टिफिकेट कोर्स, कोई भी ग्रेजुएट ले सकता है एडमिशन