लखनऊ, उत्तर प्रदेश में अवैध रुप से शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग द्वारा छापेमारी की कार्रवाई जारी है और अभी तक प्रदेशभर में 70,444 लीटर मदिरा बरामद करने के साथ 2,49,430 किलो लहन मौके पर ही नष्ट किया गया।
राज्य के आबकारी विभाग के अपर मुख्यर सचिव संजय आर. भूसरेड्डी ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 26 अगस्त से चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान में प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिये लगातार दबिश एवं चेकिंग की कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान दिनांक चार सितम्बर तक प्रदेश में 2582 मुकदमे दर्ज किये गये, जिसमें 70,444 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी तथा शराब बनाने के लिए तैयार किये गये 2,49,430 किलो लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 956 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम एवं सुसंगत धाराओं के तहतत मुकदमा पंजीकृत किये गये तथा 28 वाहन जब्त किये गये।