लखनऊ, उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आज लखनऊ जा रही मालगाड़ी बेपटरी हो गई। मालगाड़ी के बेपटरी होते ही रेलवे प्रशासन में खलबली मच गई। आननफानन में जीआरपी मौके पर पहुंची। स्टेशन मास्टर ने बताया इस रेलवे ट्रैक पर आ रहीं सभी गाड़ियों को रोक कर दूसरे ट्रैक पर भेज दिया गया है।
गिट्टी उतारकर लखनऊ जा मालगाड़ी का कोच उन्नाव पटरी से उतर गया। इंजन के पीछे वाला कोच पटरी से उतरा जिससे डाउन ट्रैक बाधित हो गया। पीछे से आ रही आ रही एलकेएम ट्रेन को गंगाघाट स्टेशन व अन्य ट्रेनों को कानपुर में रोका गया। घटना उन्नाव के मगरवारा रेलवे स्टेशन की है।
आपको बताते चले कि कुछ दिन पूर्व देर रात कानपुर से 15 किलोमीटर दूर रूमा के पास पूर्वा एक्सप्रेस के सभी कोच बेपटरी हो गये थे। जिसमें करीब 100 से अधिक यात्री घायल हुए थे।