यूपी सरकार की स्‍वागत होर्डिंग से पीएम नरेंद्र मोदी गायब

जापान के पीएम शिंजो आबे और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन पर काशी नगरी में यूपी सरकार की स्‍वागत होर्डिंग से पीएम नरेंद्र मोदी गायब हैं.पूरा शहर होर्डिंग से सजा हुआ है। जगह-जगह मोदी और शिंजो आबे की होर्डिंग्स लगाई गई है। पर, खास बात ये है कि पीएम नरेंद्र मोदी गायब हैं, जबकि जापानी पीएम शिंजो आबे, सीएम अखिलेश यादव और उनकी पत्‍नी सांसद डिंपल यादव के साथ दिख रहे हैं।बीजेपी और केंद्र सरकार के होर्डिंग में पीएम नरेंद्र मोदी और शिंजो दोनों दिखाई पड़ रहे हैं, वहीं यूपी सरकार की होर्डिंग से पीएम मोदी गायब हैं। उनकी होर्डिंग में केवल जापानी पीएम शिंजो आबे का ही स्‍वागत किया गया है।
यूपी सरकार की ओर से लगाए गए होर्डिंग्स में शिंजो आबे की तस्‍वीर के साथ सुस्‍वागत अतिथि देवो भव: लिखा हुआ है। वहीं, जहां प्राइम मिनिस्‍टर वेलकम द्वार बनाया गया है उस पर भी प्राइम मिनिस्‍टर मिस्‍टर शिंजो आबे ही लिखा हुआ है, यहां भी पीएम मोदी का नाम गायब हैं। यूपी सरकार के होर्डिंग्स पर सीएम अखिलेश यादव के साथ उनकी सांसद पत्नी डिंपल यादव, शिंजो आबे का स्वागत करती दिखाई पड़ रही हैं

shinzo-abe

Related Articles

Back to top button