जमशेदपुर , झारखंड के जमशेदपुर में स्थित टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन के एक प्रशिक्षक और दो महिला पर्वतारोहियों ने माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई सफलतापूर्वक पूरी की है।
टाटा स्टील ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है। विज्ञप्ति के मुताबिक , दो महिला पर्वतारोही पूनम और स्वर्णलता दलाई एवं प्रशिक्षक संदीप तोलिया ने रविवार को माउंट एवरेस्ट फतह किया।
पूनम उत्तराखंड में उत्तरकाशी की रहने वाली है जबकि स्वर्णलता दलाई ओडिशा की एक निवासी है। वह टीएसएएफ में एक साल से प्रशिक्षण ले रही थीं। संदीप तोलिया दस साल से अधिक समय से वरिष्ठ प्रशिक्षक के रूप में टीएसएएफ में काम कर रहे हैं।