योगी सरकार नही रोक पा रही जमीन पर कब्जे, विवाद में तीन की मौत, एक दर्जन घायल
October 14, 2017
देवरिया, उत्तर प्रदेश में देवरिया के सदर क्षेत्र में आज जमीनी विवाद में हुई फायरिंग में तीन लोगों की मृत्यु के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सरौरा गांव में मंदिर की जमीन पर पेट्रोल पम्प बनवा रहे हरिशंकर पाण्डेय तथा ग्रामीणों के बीच लम्बे समय से विवाद चल रहा था। श्री पाण्डेय सुबह कुछ लोगों के साथ विवादित परिसर में दीवार बनाने लगे। ग्रामीण इसका विरोध करने लगे और पैमाइश कराने के बाद ही दीवार बनाने पर अड़ गये।
विवाद बढ़ने पर हरिशंकर पाण्डेय तथा उनके साथ आये लोगों ने विरोध कर रहे लोगों पर फायरिंग कर दी थी जिससे रामप्रवेश , सत्यप्रकाश, तथा इन्द्रजीत की गोली लगने से मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा एक दर्जन लोग घायल हो गये।
इस घटना में गांव के रमेश यादव, नरेन्द्र प्रताप सिंह, संदीप, विजय राजभर, राम प्रवेश कुशवाहा और संजय गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में नरेंद्र प्रताप सिंह की गंभीर हालत देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया है।
पुलिस ने इस सम्बंध में चार आरोपियों हरिशंकर पाण्डेय, छोटेलाल पाण्डेय, शमशेर अंसारी तथा कमलेश यादव को गिरफ्तार कर उनके पास से दो पिस्टल तथा दो रायफल, खोखा कारतूस एवं दो कारें बरामद कर लीं। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। मौके पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।