गृह विभाग के प्रवक्ता के अनुसार नवनियुक्ति 13 पुलिस उपाधीक्षकों को प्रशिक्षण के बाद दूसरे जिले में तबादला किए जाने वालों में बाराबंकी से अजय कुमार यादव को आजमगढ़, प्रयांक जैन को फैजाबाद से गाजीपुर, आशुतोष तिवारी को गोरखपुर से प्रतापगढ़, नईम खान मंसूरी को हमीरपुर से सिद्धार्थनगर, सुश्री रूचि गुप्ता को उन्नाव से फैजाबाद, श्रीमती दीक्षा सिंह को बांदा से बुलंदशहर भेजा गया है।
इनके अलावा पुलिस उपाधीक्षक अर्पित कपूर को अलीगढ़ से कानपुर देहात, राहुल पाण्डेय को इटावा से बस्ती,
राम प्रकाश को हरदोई से फतेहपुर, अभिषेक कुमार राहुल को फतेहपुर से फिरोजाबाद, रजनीश कुमार यादव को वाराणसी से चित्रकूट, प्रदीप कुमार को महोबा से कासगंज तथा संग्राम सिंह को झांसी में ही तैनात किया गया है।