मुंबई, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि बॉक्स ऑफिस या सिनेमा घर में दर्शकों को खींच कर ला सकने की क्षमता वाले फिल्म सितारों को मोटी कीमत देने में कोई हर्ज नहीं है। अमिताभ बच्चन को नहीं लगता है कि सितारों को उनके काम की मोटी कीमत देने में कोई हर्ज है। अमिताभ ने कहा कि जो भी कलाकार योग्य है, उसे मोटी कीमत देना बिलकुल गलत नहीं है। हाल ही में बॉलीवुड में कई फिल्मी स्टूडियोज के लगातार बंद होने की खबरों से फिल्म उद्योग पर आ रहे संकट को लेकर अमिताभ बच्चन ने कहा फिल्म उद्योग कभी बन्द नहीं होगा। मुझे 47 साल हो गए और पचास वर्षों में बीच-बीच में ऐसी खबरें आती रहीं हैं कि फिल्म उद्योग बंद हो जायेगा। सब कुछ खत्म हो जाएगा, लेकिन मैं आपको बता हूँ ये उद्योग चिरायु है, कभी बंद नहीं होगा। इस तरह की तमाम बाधाएं और निराशाएं बीच-बीच में आती रहेंगीं, लेकिन फिल्म उद्योग चलता रहेगा।
अमिताभ ने कहा सितारों को ज्यादा पैसे देने की बात है तो मैं आपको बता दूँ कि हर बार फिल्म कलाकारों के ऊपर ही आरोप लगाए जातें रहे हैं लेकिन मैं ऐसा नहीं मानता। कलाकार के अंदर यदि ऐसी क्षमता है कि वो बॉक्स ऑफिस या सिनेमा घर में लोगों को खींच कर ला सकता है और वह कलाकार एक निश्चित आमदनी मांग रहा है तो उसमें कुछ गलत नहीं है। वह रकम यदि फिल्म की कमाई से कवर हो जाता है तो उसमें क्या खराबी है? मीडिया तब क्यों नहीं पूछती जब कलाकार को कम पैसे मिलते हैं।