नई दिल्ली, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले सरकार ने एक मोबाइल ऐप लांच किया है जिस पर लोग योग क्रियाओं में भाग लेने संबंधी अपने अनुभव साझा कर सकते हैं। केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सेलिब्रेटिंग योग ऐप लांच किया है। यह ऐप 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरे देश में सार्वजनिक स्थलों, स्कूलों और कार्यालयों में आयोजित होने वाले बड़े कार्यक्रमों और उसके बाद भी होने वाली गतिविधियों के रिकार्ड संजोकर रखने में मदद करेगा।
इस ऐप को गूगल मैप से जोड़ा गया है, इसके माध्यम से उपयोक्ता साझा की गयी सूचनाओं को देख सकेगा। इस सूचना को साथ-ही-साथ केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भी देख सकेगा। विभाग योग और ध्यान का विज्ञान और प्रौद्योगिकी (सत्यम) नामक एक कार्यक्रम चला रहा है जिसके तहत शीर्ष संस्थान योग करने से होने वाले लाभ को वैज्ञानिक तरीके से साबित करने के लिए अध्ययन कर रहे हैं। यह ऐप सत्यम के तहत योग पर होने वाले विभिन्न अध्ययनों की सूचना भी उपयोक्ताओं को देगा।