मुंबई, विशाल भारद्वाज की पीरियड रोमांटिक ड्रामा ‘रंगून’ का सभी को बेसब्री से इंतजार है। शाहिद कपूर और सैफ अली खान को परदे पर देखने को लेकर सबकी उत्सुकता बढ़ गई है। गुरुवार को फिल्म का पोस्टर जारी हुआ और उसके बाद देर रात फिल्म का ट्रेलर भी आ गया है। फिल्म की कहानी 1940 के दशक (दूसरे विश्व युद्ध) के वक्त में बुनी गई है। फिल्ममेकर्स ने फिल्म की मिस्ट्री बरकरार रखने की पूरी कोशिश की है। वैसे तो रंगून शब्द का जिक्र आते ही फिल्मी दिवानों को ‘ मेरे पिया गए रंगून ’ गाने की याद आती होगी लेकिन विशाल भारद्वाज डायरेक्टेड रंगून भारतीय सिनेमा की बेहद अलग फिल्म बताई जा रही है। देखें ट्रेलर- सैफ अली खान , कंगना रनौत और शाहिद कपूर स्टारर ये फिल्म दूसरे विश्व युद्ध के बैकड्रॉप पर है जिसमें वार भी है और प्यार भी। शाहिद एक आर्मी ऑफिसर के रोल में हैं। कंगना फिल्म में एक्शन दीवा मिस जूलिया का किरदार निभा रही हैं, मिस जूलिया 40 के दशक की स्टंटवुमेन हैं। अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में शूट हुई ‘रंगून’ 24 फरवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म के रिसर्च के लिए कंगना अमरीका और मैक्सिको भी गई थी।