नई दिल्ली, रक्षा मंत्रालय ने तीन एईब्रायर विमान खरीद के फैसले से संबंधित मुख्य दस्तावेजों का एक सेट सीबीआई को सौंप दिया है। सौंपे गए दस्तावेज में विमान खरीद संबंधी फैसला लेने के लिए हुई बैठक का ब्योरा भी शामिल हैं। इससे जांच एजेंसी को सौदे में रिश्वत का भुगतान करने के आरोपों की जांच में मदद मिलेगी। इस सौदे पर 2008 में हस्ताक्षर हुए थे लेकिन प्रक्रिया इससे काफी पहले शुरू हो गई थी। विमान खरीद से संबंधित बड़े फैसले सर्विस स्तर पर 2006 में लिए गए थे। उस समय वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी थे। त्यागी वीवीआइपी हेलीकाप्टर घोटाले में भी जांच के दायरे में हैं। संदेश भेज कर विमान खरीद में बिचौलिए की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर त्यागी ने कोई जवाब नहीं दिया है। इस सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप ब्राजील के एक समाचारपत्र में सामने आया। अखबार ने आरोप लगाया कि सऊदी अरब और भारत को विमान की आपूर्ति करने के लिए एईब्रायर ने बिचौलिए की सेवा ली थी।