रणवीर से मतभेदों पर बोले शाहिद, दिया ये जवाब

sahid मुंबइ, बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि उनके और रणवीर सिंह के बीच कोई अनबन नहीं है। शाहिद इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती में काम कर रहे हैं। फिल्म में शाहिद के अलावा रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की भी अहम भूमिका है। चर्चा है कि शाहिद और रणवीर में अनबन चल रही है। शाहिद ने इस खबर का खंडन करते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। वह रणवीर और दीपिका के साथ फिल्म में काम करने को लेकर काफी उत्साहित है। शाहिद ने कहा मैं रणवीर से बिल्कुल भी नाराज नहीं हूं, लेकिन मुझे शक है कि मैं नाराज हूं। इस समय तो मैंपद्मावती का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं और शूटिंग को लेकर बेहद उत्साहित। मैं इस मुद्दे पर सिर्फ इतना ही कह सकता हूं।

मैं उस पर कुछ नहीं कहना चाहता, जो किसी दूसरे शख्स ने इस मुद्दे पर कहा या उसे महसूस होता है। मुझे यकीन है कि वह खुद इस बात को समझ जाएगा। मुझे लगता है कि यह हम दोनों के लिए यह बड़ा मौका है। रणवीर एक ऐसे अभिनेता हैं, जिनके साथ मैं काम करना चाहता था। वह अलाउद्दीन खिलजी के किरदार के लिए उपयुक्त हैं। फिल्म की पूरी कास्ट बहुत बढ़िया है और मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छी फिल्म बनेगी। गौरतलब है कि फिल्म पद्मावती खिलजी वंश के दूसरे शासक अलाउद्दीन खिलजी और मेवाड़ की रानी पद्मावती के प्रति उसके जुनूनी प्रेम की गाथा पर आधारित है ।रानी पद्मावती अपनी सुन्दरता, बुद्धि और साहस के लिए प्रसिद्ध थी। दीपिका फिल्म में पद्मावती के किरदार में नजर आएंगी। वहीं शाहिद , दीपिका के पति राजा रावल रतन सिंह और रणवीर, अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में नजर आएंगे।

Related Articles

Back to top button