मुंबई, गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार रवि किशन का गाना ‘बीजेपी के गुजरात बा’ का टीजर रिलीज हो गया है।
रविकिशन गुजरात चुनाव में बीजेपी के लिए एक गाना ‘बीजेपी के गुजरात बा’, लेकर आ रहे हैं, जिसका टीजर रिलीज कर दिया गया है।
‘बीजेपी के गुजरात बा’ गाना को लेकर रवि किशन ने कहा कि गुजरात का विकास मॉडल देश ही नहीं दुनिया भर में आकर्षण का केंद्र है। गुजरात को बीजेपी ने मुख्यमंत्री रहते देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन के साथ आगे बढ़ाया था। अब इस मॉडल को पूरे देश में पसंद किया जा रहा है। देश के हर लोगों की पहली पसंद बीजेपी है और गुजरात की जनता को भी पता है कि यहां बीजेपी के अलावा कोई विकल्प नहीं है। इसलिए गुजरात में रह रहे और वहाँ वोट करने वाले बिहार-यूपी की जनता से अपील है कि बटन कमल निशान पर ही दबाना है।
रवि किशन ने कहा किगुजरात में चुनाव है और जनता जानती है कि भाजपा ने गुजरात के विकास को सदैव आगे रखा है। यह मेरा दूसरा म्यूजिक वीडियो है, जिसमें समृद्ध गुजरात की मुखर झलक है। इसके लिए मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं।