रहमान बोले- सचिन और मैं काम के जरिए देशभक्ति दिखाते हैं

मुंबई, ऑस्कर अवार्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान ने कहा कि उनमें और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर में एक गुण साझा है कि वो दोनों ही देशभक्ति अपने काम से दिखाते हैं। रहमान ने सचिन की जिंदगी पर आधारित फिल्म सचिनः ए बिलियन ड्रीम्स में संगीत दिया है।

यह पूछे जाने पर कि उनमें और सचिन में क्या समानता है, रहमान ने संवाददाताओं को बताया, हर किसी को कोई समानता मिल जाती है। मैं नहीं जानता कि वह क्या है। मुझे लगता है कि हम दोनों ही युवा दिखते हैं। हमारी लंबाई भी बराबर है। लेकिन मैंने पाया कि उनमें देशभक्ति को लेकर जो जज्बा है वह मेरे जैसा है। रहमान बीती रात यहां फिल्म के एंथम लॉन्च पर संवाददाताओं से बात कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button