
दरअसल, राखी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करके इंटरनेट यूजर को जमकर लताड़ लगाई है। सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी शादी की और अफसाना के मेहंदी के वीडियो को मिलाकर कुछ मिसलीडिंग पोस्ट शेयर किया था। इस पर राखी ने रिएक्ट किया। कहा, ‘हेलो, किसी ने मेरे अभी के मेहंदी के वीडियो को, जब मैंने कहा कि मैंने पहली बार मेहंदी लगाई है, तब किसी ने मेरा पुराना वीडियो शादी के टाइम का, वो मिक्स मैच करके लोगों को भड़का रहे हैं। ऐसा कान के नीचे तमाचा दूंगी न मैं.. दिल से मेहंदी लगाना क्या कहते हैं। और रो-रोकर मेहंदी लगाना क्या कहते हैं।’
https://www.instagram.com/p/CaKdcrpPkuG/?utm_source=ig_web_copy_link