पटना, बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल ;राजदद्ध अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी ;भाजपाद्ध विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अगस्त में राजद की रैली के समय श्री यादव जेल में होंगे या बाहर के बयान पर पलटवार करते हुये आज कहा कि पार्टी की रैली फ्लॉप कराने के लिए भाजपा नेता उन्हें जेल भेजन की साजिश कर रहे हैं।
श्री यादव ने यहां कहा, भाजपा नेता मोदी साजिश करके राजद की 27 अगस्त की बड़ी रैली को फ्लॉप करवाने के लिए मुझे जेल भेजने की साजिश रच रहे हैं। लेकिनए मैं किसी भी हालत में निर्धारित तिथि को ही रैली करूंगा। यह एक ऐतिहासिक रैली होगी। इसमें देश में सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए धर्मनिरपेक्ष पार्टियों के कद्दावर नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा।ष् उन्होंने कहा कि उन्हें देश की न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।
राजद अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा विपक्ष के बड़े नेताओं को टारगेट करके उन्हें दबाने की साजिश रच रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा नेता उनसे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से घबरा गये हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा कि जो भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलने की हिम्मत करता है उसे जानबूझकर परेशान करने की काशिश की जाती है।
श्री यादव ने कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री मोदी अपने बयानों से लगातार बिहार की छवि खराब कर रहे हैंए जिससे राज्य में कोई निवेशक नहीं आना चाह रहा है। उन्होंने कहा कि देश की जनता सब देख रही है और वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का धराशायी होना तय है।