Breaking News

‘राजा की आयेगी बारात’ को मिल रही प्रशंसा से अभिभूत हैं खेसारी लाल यादव

मुंबई, भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपनी फिल्‍म ‘राजा की आयेगी बारात’ को मिल रही प्रशंसा से अभिभूत हैं।

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद फिल्म राजा की आयेगी बारात अब यूट्यूब पर भी रिलीज हो चुकी है जहां महज 8 घंटे में इस फिल्म को वन मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।खेसारी लाल यादव की इस फिल्म को 24 घंटे में सारे 3 मिलियन लोगों ने देख लिया है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। खेसारी लाल यादव की सुपरहिट फिल्‍म ‘राजा की आयेगी बारात’ को एसआरके म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है।

प्रकृति फिल्म्स के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्‍म ‘राजा की आयेगी बारात’ के निर्देशक लाल बाबू पंडित है। इस फिल्म को मिल रही प्रशंसा से खेसारी लाल यादव ने अपने दर्शकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह अपने चाहने वालों के प्यार स्नेह और आशीर्वाद से अभिभूत हैं। खेसारी लाल यादव ने कहा कि राजा की आयेगी बरात एक बेहद खूबसूरत और सामाजिक फिल्म थी जिसे करना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी। भोजपुरी के सभी दर्शकों ने हमारी इस फिल्म को अपने प्यार और आशीर्वाद से बहुत बड़ा बना दिया है । अब जब हमारी फिल्म डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म के सबसे लोकप्रिय यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है तो मैं बस यही चाहूंगा कि भोजपुरी को पसंद करने वाले और भोजपुरी में रुचि रखने वाले सभी लोग इस फिल्म को अपने परिवार के साथ जरूर देखें।

गौरतलब है कि फिल्‍म ‘राजा की आयेगी बारात’के निर्माता सुरेंद्र प्रसाद हैं। फिल्म में खेसारीलाल यादव के साथ सुदीक्षा झा, संजुक्ता राय,अमित शुक्ला, अनूप अरोरा, पप्पू यादव, दीपक सिन्हा, संजय वर्मा, वीना पांडेय,मनोज कुमार, संजय पांडेय मुख्य भूमिका में हैं। गीत–संगीत श्‍याम आजाद का है। सिंगर के तौर पर इस फिल्‍म में सोनू पांडे और नीलकमल सिंह हैं। फ़िल्म के लेखक मनोज कुशवाहा हैं। म्यूजिक ओम झा का है जबकि लिरिक्स प्यारे लाल यादव, आज़ाद सिंह एवं श्याम देहाती के हैं।