अजमेर,राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि पर एक आनलाइन निबंध प्रतियोगिता कराने का आज फैसला लेकर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।
अजमेर मुख्यालय पर बोर्ड के अध्यक्ष डा. डी.पी. जारोली ने बताया कि यह निबंध प्रतियोगिता की अन्तिम तारीख आगामी 20 जून होगी। डा जारोली ने बताया कि “आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा श्री राजीव गांधी” विषयक आनलाइन निबंध प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में कक्षा 9 एवं 10 तथा सीनियर वर्ग में कक्षा 11 एवं 12 के लिए होगी। प्रत्येक के लिए प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार क्रमशः 11000 , 5000 एवं 3000 रुपए रखें गये हैं। इसके अतिरिक्त 10-10 सांत्वना पुरस्कार भी 1000-1000 रुपए के प्रदान किये जायेंगे ।
डा. जारोली ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अभियर्थियों को सादे सफेद कागज पर हस्तलिखित निबंध पीडीएफ बनाकर ईमेल करना होगा। निबंध 500 शब्दों में होना चाहिए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को सीनीयररेडबसरएटदजीमेलडोटकॉम पर मेल करना होगा। साथ ही स्वयं के साथ स्कूल का नाम एवं एक मोबाईल नम्बर भी भेजना होगा ।