अयोध्या, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने शुक्रवार को डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में जिले के 501 आंगनबाड़ी केन्द्रों को प्री-स्कूल किट्स व हेल्थ किट्स का वितरण किया।
विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में अयोध्या के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता तथा अध्यक्षा, जिला पंचायत रोली सिंह ने राज्यपाल को तुलसी, रूद्राक्ष व चंदन के पौधे अर्पित किये। मंच पर आंगनबाड़ी केन्द्र के 03-06 आयु वर्ग के 45 बच्चों के पांच ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन प्रस्तुत कर सामूहिक नृत्य किया गया जिसमें ‘मेरे घर राम आये हैं, बम बम बोले मस्ती में डोले, केसरी के लाल, तेरी मंद-मंद मुस्कनिया पे बलिहार राघव जी तथा नाटिका डाक्टर मरीज रोल प्ले में साफ-सफाई एवं स्वच्छता का संदेश दिया गया।
सीएसआर में योगदान करने वाले हारवेस्ट प्लस, आवाहन तथा युवा अनस्टापेबल सहित, बैंक आफ इण्डिया, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, केनरा बैंक तथा एलडीएम बैंक प्रबन्धकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय के विशाल प्रांगण में प्री स्कूल किट्स की प्रदर्शनी का राज्यपाल ने अवलोकन किया।