नयी दिल्ली, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद को लेकर हुई बातचीत का परिणाम काफी अधिक बचत और बेहतर शर्तें के रूप में सामने आया है। लोकसभा में इन्नोसेंट के प्रश्न के लिखित उत्तर में सीतारमण ने यह जानकारी दी।
इन्नोसेंट ने सवाल किया था कि क्या सरकार द्वारा राफेल सौदे को लेकर की गई बातचीत का नतीजा यह रहा कि 36 विमानों की कीमत ‘फ्लाईवे’ की स्थिति में पहले की तय शर्तों के मुकाबले कम हुई है? उल्लेखनीय है कि गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस खासकर पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल लड़ाकू विमान सौदे में कथित अनियमितता का आरोप लगाते रहे हैं ।