Breaking News

राम मंदिर निर्माण के बयान पर केशव मौर्य पलटे, बोले गलत मतलब निकाला गया

kesh-prasad-mauryaलखनऊ, उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने रामलला मंदिर के मुद्दे को उठाते हुए कहा था कि चुनाव के बाद रामलला का मंदिर बनेगा लेकिन जैसे ही इस बयान पर विरोधियों ने हमले शुरू किए वैसे ही मौर्य अपने बयान से पलट गए और कहा कि उनके बयान का गलत अर्थ निकाला जा रहा है। मौर्य के इस विवादित बयान पर सपा, बसपा और जदयू ने हमला कर दिया। इनका कहना था कि चुनाव के पहले भाजपा को भगवान राम की याद आने लगती है। हालांकि मौर्य ने सफाई देते हुए कहा कि मेरे बयान को गलत तरह से पेश किया गया।

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने राम मंदिर पर केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा को चुनाव से पहले ही राम क्यों याद आते हैं। बसपा ने भी भाजपा पर हमला किया। केशव मौर्य के साथ भाजपा नेता नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी राम मंदिर मामले का समर्थन करते हुए कहा कि राम मंदिर का वादा भाजपा के घोषणापत्र का मुद्दा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *