रायबरेली, उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिला कारागार में पाक्सो के अपराध में विचाराधीन कैदी का शव बुधवार को संदिग्ध हालात में फांसी पर लटका मिला।
जेल अधीक्षक सत्यप्रकाश ने बुधवार को बताया कि जिला कारागार ने पाक्सो के अपराध में विचाराधीन कैदी शानू उर्फ इरफान का शव जिला जेल की एक बैरक के पास जीने के नीचे लटकता पाया गया। जगतपुर निवासी कैदी को पिछली नौ जुलाई को जगतपुर थाने से पाक्सो अधिनियम के तहत जेल भेजा गया था। उसने दोपहर करीब डेढ़ बजे जेल की बैरक तीन डी के जीने के नीचे चादर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
अधीक्षक के अनुसार आमतौर पर कैदी खुश रहता था और जो काम होते थे उसकी देखरेख भी करता था, लेकिन अभी यह पता नही चला है कि किन कारणों से इसने फांसी लगाई है। आत्महत्या के कारणों की जांच कराई जा रही है। उच्चस्तरीय प्रशासन को भी इस घटना की सूचना दी जा चुकी है। मृतक के घरवालों को भी सूचित किया जा चुका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।