रायबरेली में कार बनी आग का गोला, दंपती की मौत, दो घायल

रायबरेली, उत्तर प्रदेश में रायबरेली के गुरुबख्शगंज इलाके में तेज रफ्तार कार के पुलिया से टकराने से बुजुर्ग दंपती की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सरेनी क्षेत्र के भूपगंज निवासी अनुज कुमार (30) अपने पिता सोहन लाल, माता चंद्रावती और भांजी आस्था के साथ उन्नाव में शादी समारोह में शिरकत करके कार से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात करीब दो बजे इलाके के किलौली एसजेएस स्कूल के पास कार पुलिया से टकरा गयी और उसमें आग लग गयी।

इस हादसे में सोहनलाल की झुलस कर मौके पर ही मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल चंद्रावती ने लखनऊ स्थित ट्राॅमा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अनुज का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है जबकि आस्था को ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button