रायबरेली, उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कृषि मेले का आयोजन 22 नवम्बर को किया जायेगा। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने शनिवार को कहा कि कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण के अंतर्गत जिला स्तरीय एक गोष्ठी एवं मेला का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र, दरियापुर, रायबरेली में मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस मेले में कृषकों को जैविक खेती से संबंधित अत्याधुनिक कृषि तकनीकी ज्ञान कराये जाने हेतु कृषि के विभिन्न पहलुओं पर मौसमी फसलों की उत्पादकता बढ़ाने के उपाय पर विचार विमर्श होगा तथा उन्नत कृषि तकनीकी से अवगत कराया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा इस मेले में कृषकों की समस्याओं के निराकरण का प्रयास भी किया जायेगा। उन्होंने उप कृषि निदेशक, समस्त उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी से कहा है कि गोष्ठी में जिले की आवश्यकतानुसार रणनीति बनाकर उत्पादन बढ़ाने हेतु कृषकों को प्रेरित किया जाए, ताकि शासन द्वारा निर्धारित मौसमी फसलों की उत्पादकता प्राप्त की जा सके।