नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट के हर सिनेमाघार में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाने और इस दौरान खड़े रहने के आदेश के बाद इस पर बहस शुरू हो गई है। इस आदेश का पालन न होने पर भारतीय हॉकी टीम की कप्तान वंदना कटारिया बिना फिल्म देखे सिनेमा हॉल से बाहर आ गईं। यह मामला इसी हफ्ते का है। जानकारी के मुताबिक वंदना अपने परिवार के साथ हरिद्वार के एक मॉल में हालिया रिलीज फिल्म डियर जिंदगी देखने आईं थीं। वंदना ने देखा कि हॉल में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान नहीं बजा तो वह नाराज होकर मूवी हॉल से बाहर आ गईं।
उन्होंने हॉल से बाहर आकर हॉल के मैनेजमेंट से इसकी शिकायत भी की। उन्होंने कोर्ट के इस आदेश को न मानने का कारण पूछा तो उन्हें सिनेमा हॉल के मैनेजमेंट ने बताया कि उन्हें फिलहाल इस बारे में कोई आदेश नहीं मिला है। मैनेजमेंट के इस जवाब से वंदना और नाराज हो गईं। उन्होंने कहा, राष्ट्रगान राष्ट्र का सम्मान किया जाता है और इसे बजाने के लिए किसी आदेश के आने का इंतजार नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, अगर हम राष्ट्रीय प्रतीकों का सम्मान नहीं करते, तो हम खुद को भारतीय कहलाने लायक नहीं हैं। बताया जाता है कि वह इस मामले से इतना गुस्सा हुईं कि इसके बाद वह बिना मूवी देखी ही लौट आईं। वंदना हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से हॉकी टेस्ट सीरीज खेलकर लौटी हैं।