राष्ट्रपति ने ५६ पद्म पुरस्कार प्रदान किये

राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में मुखर्जी ने जिन पांच हस्तियों को पद्मविभूषण पुरस्कार प्रदान किये, उनमें धीरूभाई हीराचंद अंबानी (मरणोपरांत), अविनाश कमलाकर दीक्षित, जगमोहन, डॉ यामिनी कृष्णमूर्ति और श्री श्री रविशंकर शामिल हैं।

राष्ट्रपति ने हाफीज सोराबजी कंट्रैक्टर, डॉ. बी एस हमदर्द, अनुपम खेर, पी एस मिस्त्री, सायना नेहवाल, विनोद राय, डॉ ए. वेंकट रमाराव और डॉ. डी. नागेश्वर रेड्डी को पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया।

तैंतालीस पद्मश्री पुरस्कार पाने वालों में डॉ. एम अन्नादुरई, मधुर भंडारकर, पुष्पेश पंत, अजय देवगन, मालिनी अवस्थी, दीपिका कुमारी और मोहम्मद इम्तियाज कुरैशी शामिल हैं

 

Related Articles

Back to top button