नयी दिल्ली, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संविधान निर्माता बी आर अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इन नेताओं ने संसद भवन परिसर में अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जिन्होंने दलितों के उत्थान के लिये महत्वपूर्ण योगदान दिया था ।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और थावरचंद गहलोत तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी अंबेडकर के प्रति सम्मान प्रकट किया । दलितों के उत्थान के लिए लगातार काम करने वाले बाबासाहेब अंबेडकर ने 1956 में आज ही के दिन देह त्याग किया था । प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है, ‘‘मैं डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें नमन करता हूं।’’