नई दिल्ली, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को युवाओं के कौशल में सुधार कर उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू करने के लिए केंद्र सरकार की सराहना की। मुखर्जी ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा, मेरी सरकार ने हर हाथ को हुनर के नारे के साथ युवाओं को कुशल बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं ताकि उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा, राष्ट्रीय प्रशिक्षु संवर्धन योजना 10, 000 करोड़ रुपये के बजट के साथ शुरू हुई। उन्होंने कहा, देश में उद्यमशीलता शिक्षा और प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री युवा योजना शुरू की गई जिससे सात लाख छात्र लाभान्वित हुए।