Breaking News

राष्ट्रपिता के चित्रों का एलबम राष्ट्रपति को भेंट किया…

नयी दिल्ली, सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की चित्रमय जीवन गाथा को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को शुक्रवार को भेंट की।श्री जावड़ेकर ने भारत छोड़ो आंदोलन के मौके पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में श्री गांधी के दुर्लभ चित्रों का यह एलबम भेंट किया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रकाशन विभाग ने राष्ट्रपिता की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में यह चित्रमय जीवन गाथा हिंदी में प्रकाशित की है जिसमें 550 दुर्लभ फोटो प्रकाशित किये गये हैं। अंग्रेजी में यह एलबम 1954 में प्रकाशित हुआ था जिसकी भूमिका प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने लिखी थी।

श्री जावड़ेकर ने श्री कोविंद को यह पुस्तक भेंट करते हुए कहा कि इस पुस्तक में चित्रों के माध्यम से स्वतंत्रता आंदोलन का इतिहास छुपा हुआ है जिसे देखकर आप आजादी की लड़ाई को दृश्य रूप में समझ सकते हैं। उन्होंने बताया कि सूचना प्रसारण मंत्रालय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष में गांधी जी पर 20 से अधिक पुस्तकें और पांच ई-बुक भी प्रकाशित की हैं जिनमें एक पुस्तक कस्तूरबा गांधी पर भी है। उन्होंने कहा कि प्रकाशन विभाग ने महात्मा गांधी के संपूर्ण वांगमय को भी इस वर्ष ई-बुक के रुप में निकाला है जिससे युवा पीढ़ी को महात्मा गांधी के बारे में जानकारी आसानी से मिल पाएगी।

श्री कोविंद ने प्रसारण मंत्रालय के इन कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि मंत्रालय ने महात्मा गांधी के विचारों और आदर्शों को प्रकाशित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने प्रकाशन विभाग के अधिकारियों को कहा कि अक्टूबर में गांधी जयंती को देखते हुए उसे इस दिशा में और कार्य करना चाहिए।

उन्होंने सरकारी कर्मचारियों से भी अपील की कि वे महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष मनाने में अपनी भूमिका अदा करें। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण सचिव अमित खरे ने श्री कोविंद से अपने अधिकारियों का परिचय करवाया और बताया कि इन कार्यों के पीछे इन लोगों ने अपना योगदान दिया है। उनमें प्रकाशन विभाग की प्रधान निदेशक डॉक्टर साधना राउत, निदेशक राजेंद्र भट्ट, संयुक्त निदेशक वी के मीणा और डिजाइनर नीरज सहाय भी मौजूद थे।