नई दिल्ली, केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित सभी टोल प्लाजा में टोल टैक्स की वसूली स्थगित करने की अवधि 14 नवम्बर को आधी रात तक बढ़ा दी है।
आज यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार वित मंत्रालय द्वारा 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने के बाद राजमार्ग पर यात्रा सुगम बनाने तथा यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी से निजात दिलाने के लिए यह फैसला किया गया है। बीओटीए ओएमटी आपरेटरों तथा टोल वसूलने वाली अन्य एजेसियों को इस संबंध में पहले के निर्देशों का पालन करने को कहा गया है।
इससे पहले नौ नवंबर को सरकार ने 11 नवम्बर की आधी रात तक टोल प्लाजा पर वसूली स्थगित कर दी थी। आठ नवम्बर की आधी रात को 500 तथा 1000 रुपये के नोट प्रचलन से बाहर कने के बाद पहले टोल प्लाजा पर पुराने नोट लेने की अनुमति दी गयी थी लेकिन बाद में टोल प्लाजा को शुल्कमुक्त करने का निर्णय लिया गया।