पन्ना, मध्यप्रदेश के पन्ना शहर में 16 से 22 दिसंबर तक नेशनल वॉलीबाल महिला-पुरुष चैंपियनशिप के महामुकाबले का खेल प्रेमियों ने भरपूर लुत्फ़ लिया। अंतिम मुकाबला गुजरात और हरियाणा की पुरुष टीम के बीच हुआ। इस बेहद रोमांचक और कांटे के मुकाबले में गुजरात
की टीम ने हरियाणा को हराकर ख़िताब अपने नाम किया। जबकि पश्चिम बंगाल की महिला टीम ने राजस्थान की टीम को आसानी से हराकर 3-0 से जीत हासिल की।
पन्ना में आयोजित 25वीं राष्ट्रीय वाॅलीबाल चैंपियनशिप के समापन अवसर पर कल शाम अपने वर्चुअल संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में खेल की नई संस्कृति का विकास होगा। पन्ना में राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैम्पियनशिप के कारण आनंद और उत्सव का माहौल है। यहां के तलैया फील्ड मैदान का नाम जुगल किशोर जू मैदान किया जाएगा, इसे इनडोर स्टेडियम भी बनाया जाएगा।
प्रतियोगिता का शुभारंभ 16 दिसंबर को किया गया था। इस दौरान पुरूष एवं बालिका वर्ग में देश के विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश की टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश की साढ़े 8 करोड़ जनता की ओर से खिलाड़ियों का स्वागत और अभिनंदन किया। साथ ही वृहदस्तरीय खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सांसद सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जिला एवं पुलिस प्रशासन की सराहना भी की। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश की खेल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन से खिलाड़ी निरंतर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। आगामी दिनों में प्रदेश में नेशनल यूथ गेम का आयोजन भी किया जाएगा।
श्री चौहान ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और शुभकामनाएं दीं। 25वीं राष्ट्रीय वाॅलीबाॅल चैम्पियनशिप में पुरूष वर्ग में गुजरात एवं हरियाणा तथा महिला वर्ग में पश्चिम बंगाल एवं राजस्थान टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया। पुरूष वर्ग में गुजरात विजेता और हरियाणा की टीम उप विजेता रही। इसी प्रकार कर्नाटक की टीम तीसरे एवं उत्तर प्रदेश की टीम चौथे स्थान पर रही। महिला वर्ग में पश्चिम बंगाल विजेता और राजस्थान की टीम उप विजेता रही, जबकि गुजरात की टीम तृतीय और तमिलनाडु की टीम चौथे स्थान पर रही। अलग-अलग वर्ग में विजेता टीम को 51 हजार रूपए और प्रत्येक खिलाड़ी को 3-3 हजार रूपए का पुरस्कार, गोल्ड मेडल एवं ट्राॅफी प्रदान की गई। उप विजेता टीम को 31 हजार रूपए एवं प्रत्येक खिलाड़ी को 2-2 हजार रूपए का पुरस्कार, सिल्वर मेडल प्रदान किया गया।
तृतीय स्थान की टीम को 21 हजार रूपए और चतुर्थ स्थान की टीम को 11 हजार रूपए की पुरस्कार राशि प्रदान की
गयी।